मैनपुरी ने गढ़िया गोविंदपुर को 48 रनों से हराया
Mainpuri News - आलीपुरखेड़ा। विकासखंड सुल्तानगंज के कल्यानपुर के नगला ताल में चल रहे जय माता क्रिकेट टूर्नामेंट में मैनपुरी ने गढ़िया गोविंदपुर को 48 रनों से पराजित क

विकासखंड सुल्तानगंज के कल्यानपुर के नगला ताल में चल रहे जय माता क्रिकेट टूर्नामेंट में मैनपुरी ने गढ़िया गोविंदपुर को 48 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनपुरी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 140 रन बनाए। जिसमें विक्रांत ने 33, सौरभ ने 23, शिवम ने 32 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी गढ़िया गोविंदपुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए। जिसमें दीपक 25, सुधीर 24, आकाश ने 26 रनों के योगदान दिया।मेन ऑफ द मैच विक्रांत रहे रहे जिन्होंने 33 रन व 2 विकेट का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाज सेवी करन सिंह लोधी ने दिया।
इस मौके पर बंटू कश्यप, सुरेंद्र सिंह, मनोज कश्यप, यादराम प्रधान, सौरभ जाटव, उमेश जाटव, मनोज कश्यप, कृष्णा कश्यप, करन सिंह, आशीष शाक्य, करन सिंह लोधी, दीपेश पाल, प्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।