Major Police Transfer in District 119 Personnel Shifted by SP Ganesh Prasad Saha थानों में तैनात 119 पुलिसकर्मियों के एक साथ किए गए तबादले, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMajor Police Transfer in District 119 Personnel Shifted by SP Ganesh Prasad Saha

थानों में तैनात 119 पुलिसकर्मियों के एक साथ किए गए तबादले

Mainpuri News - मैनपुरी। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद जिले के सभी थानों के पुलिस कार्यालय में तैनात

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 20 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
थानों में तैनात 119 पुलिसकर्मियों के एक साथ किए गए तबादले

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद जिले के सभी थानों के पुलिस कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला पुरुष सिपाहियों के अलावा कंप्यूटर ऑपरेटरों के तबादले किए हैं। 119 पुलिसकर्मियों के एक साथ तबादले किए गए। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने हाल ही में 19 दरोगाओं के तबादले भी किए हैं। जिनमें चौकी प्रभारियों को भी बदला गया था। इसके बाद से ही चर्चा चल रही थी कि पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल बहुत जल्द होगा। इस फेरबदल के लिए एसपी ने 19 मई को अधीनस्थों के साथ स्थापना बोर्ड की बैठक की और पुलिसकर्मियों के तबादलों की सूची पर मुहर लगा दी।

इनमें वे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो एक ही स्थान पर पिछले तीन वर्षों से तैनात हैं। इन सभी को बदल गया है। शासन पहले ही इस संबंध में शासनादेश जारी कर चुका है। एसपी द्वारा इन सभी को संबंधित थाना क्षेत्र में नवीन तैनाती पर चार्ज लेने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।