Robbers Escape with 5 Lakh Rupees from PWD Contractor in Agra रेकी करने के लिए आधा घंटे बैंक में बैठा रहा था लुटेरा, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRobbers Escape with 5 Lakh Rupees from PWD Contractor in Agra

रेकी करने के लिए आधा घंटे बैंक में बैठा रहा था लुटेरा

Mainpuri News - मैनपुरी। घर का पता पूछने के बहाने पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार से 5 लाख रुपये लूटकर भागे बदमाशों का चार दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 24 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
रेकी करने के लिए आधा घंटे बैंक में बैठा रहा था लुटेरा

घर का पता पूछने के बहाने पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार से 5 लाख रुपये लूटकर भागे बदमाशों का चार दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों के संबंध में सुराग मिल गए हैं, बहुत जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी और लूटे गए रुपये बरामद किए जाएंगे। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी ले रखा है। पुलिस ने बैंक के बाहर और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली है। तीन टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं। चार दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के हिन्दपुरम निवासी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संजीव कुमार भांवत चौराहे के निकट स्थित केनरा बैंक से रुपये निकालने गए थे। उन्होंने अपने खाते से साढ़े पांच लाख रुपये निकाले थे। इसमें से 50 हजार रुपये उन्होंने बैंक में ही अपने साथी को दे दिए। शेष 5 लाख रुपये बैग में रखकर वह अपने घर हिन्दपुरम कालोनी पहुंच गए। जैसे ही उन्होंने कार रोकी और बैग लेकर घर के लिए चले। तभी पीछे से आए दो अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक दिया और संतोष का मकान पूछने लगे। जब उन्होंने कहा कि संतोष नाम का कोई यहां नहीं रहता। तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और 5 लाख रुपये लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी पाकर डीआईजी आगरा शैलेंद्र कुमार पांडेय, एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।