लग्न चढ़ाकर लौट रहे कार सवारों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
Mainpuri News - बरनाहल। थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली पुलिस चौकी के निकट लग्न चढ़ाकर लौट रहे कार सवारों को टक्कर मार दी।

थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली पुलिस चौकी के निकट लग्न चढ़ाकर लौट रहे कार सवारों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कर पलट गई और उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सैफई अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। फिरोजाबाद जनपद के नगला खंगर थाना क्षेत्र के ग्राम परिहार निवासी शिवकुमार की पुत्री की शादी फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद से तय हुई है। शिवकुमार परिजनों और रिश्तेदारों के साथ लगन चढ़ाने फर्रुखाबाद गए थे। जहां से देर रात सभी लोग वापस लौट रहे थे। शनिवार की सुबह 3:30 बजे के करीब दिहुली पुलिस चौकी के निकट कार पहुंची तो उसमें ट्रक ने टक्कर मार दी।
जिससे कार पलट गई। कार पलटने से मलखान सिंह, रणवीर सिंह पुत्रगण परशुराम, लाखन सिंह, आसाराम, विपिन कुमार, यादराम तथा चालक सोनू निवासी परिहार नगला खंगर तथा राकेश सविता पुत्र जगतपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।