Tragic Fall Shepherd Dies While Cutting Neem Branches in Kutoopur टहनियां काट रहा चरवाहा पेड़ से नीचे गिरा, मौके पर ही मौत , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTragic Fall Shepherd Dies While Cutting Neem Branches in Kutoopur

टहनियां काट रहा चरवाहा पेड़ से नीचे गिरा, मौके पर ही मौत

Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम कुतूपुर में नीम की टहनियों को काट रहे चरवाहे का पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे आ गिरा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 17 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
टहनियां काट रहा चरवाहा पेड़ से नीचे गिरा, मौके पर ही मौत

थाना क्षेत्र के ग्राम कुतूपुर में नीम की टहनियों को काट रहे चरवाहे का पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे आ गिरा। नीचे गिरने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश पुत्र सोबरन निवासी कुतूपुर ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 16 अप्रैल की शाम 5 बजे के करीब उसका भाई 39 वर्षीय रामकेश बकरियां चराने गया था। गांव के बाहर वह बकरियों को नीम की पत्तियां खिलाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और टहनियां काटकर नीचे गिराने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। मृतक दो बच्चों का पिता था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी शोक में डूब गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।