जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए बीएलओ को दिया प्रशिक्षण
Mainpuri News - किशनी। न्यूनतम जेंडर रेशियो वाले बूथों के बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए बुधवार को तहसील में बुलाया गया।

न्यूनतम जेंडर रेशियो वाले बूथों के बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए बुधवार को तहसील में बुलाया गया। एसडीएम गोपाल शर्मा ने बीएलओ को मृतकों के नाम काटने व महिलाओं के नाम जोड़ने संबंधी फार्म दिए। बैठक से गैरहाजिर रहे 13 बीएलओ को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए। एसडीएम ने फार्म-6, 7 व 8 के बारे में बीएलओ को जानकारी दी। कहा कि फार्म-7 में नोटिस भेजना चाहिए। बीएलओ जितने भी फार्म ऑनलाइन आए हैं उनकी जांच कर तत्काल अपनी रिपोर्ट लगाएं। जितने भी दिव्यांग मतदाता जो अभी तक चिह्नित नहीं किए गए उनका चिह्नांकन किया जाए। जो मतदाता मृतक हैं, उनका मतदाता सूची से काट दें। जिन महिलाओं के वोट किसी कारण अभी तक नहीं बन सके हैं, उन महिलाओं के वोट को जोड़ना सुनिश्चित करें। बैठक से बिना सूचना गैरहाजिर रहे 13 बीएलओ को स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।