दिल्ली से घर आ रहा युवक जहरखुरानी का शिकार
Mainpuri News - मैनपुरी में एक युवक, मोनू सैनी, दिल्ली से घर लौटते समय जहरखुरानी का शिकार हो गया। रोडवेज बस चालक ने उसे बेहोशी की हालत में बस स्टैंड पर छोड़ दिया। उसके भाई ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां...

मैनपुरी। दिल्ली से घर आ रहा युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। रोडवेज बस चालक ने उसे मैनपुरी बस स्टैंड पर बेहोशी के हालत में उतार दिया। सूचना पाकर पहुंचे भाई ने युवक को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रठेह निवासी मोनू सैनी पुत्र राकेश कुमार दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। गुरुवार की रात 9 बजे वह घर आने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ। रात में वह बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया। शुक्रवार की सुबह उसे बस चालक-परिचालक बेहोशी की हालत में बस स्टैंड पर छोड़ गए।
स्थानीय लोगों ने बेहोश युवक को जिला अस्पताल भिजवा दिया। सूचना पाकर सुबह 10 बजे मोनू का भाई आशू पहुंच गया। आशू ने बताया कि उसके भाई पर 30 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल और 50 हजार रुपये का चेक था। जिसे जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने जहरीला पदार्थ सुघांकर निकाल लिया। शुक्रवार की शाम तक मोनू होश में आ गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।