married couples will get 1 lakh rupees under mass marriage scheme in UP CM योगी का बड़ा फैसला, सामूहिक विवाह योजना के तहत अब जोड़ों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, आय सीमा भी बढ़ी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़married couples will get 1 lakh rupees under mass marriage scheme in UP

CM योगी का बड़ा फैसला, सामूहिक विवाह योजना के तहत अब जोड़ों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, आय सीमा भी बढ़ी

यूपी की योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपये के स्थान पर एक लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। एक बयान के मुताबिक दो लाख रुपये वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर तीन लाख भी कर दिया गया है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, लखनऊThu, 24 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
CM योगी का बड़ा फैसला, सामूहिक विवाह योजना के तहत अब जोड़ों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, आय सीमा भी बढ़ी

यूपी की योगी सरकार ने नए वित्तीय वर्ष से सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपये के स्थान पर एक लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। एक बयान के मुताबिक कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने के लिए निर्धारित दो लाख रुपये वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सामूहिक विवाह योजना वंचित वर्ग के लिए बड़ा संबल बनी है और अधिकाधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें, इसके लिए यह आवश्यक है कि पात्रता के लिए निर्धारित अधिकतम वार्षिक आय सीमा को बढ़ाया जाए। गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने नए वित्तीय वर्ष से सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपये के स्थान पर एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया है।

एक लाख रुपये की इस राशि में से 60 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किये जाएं, नवविवाहित जोड़े को 25 हजार रुपये के तौर पर दिए जाएं जबकि शेष 15 हजार रुपये वैवाहिक समारोह में खर्च किये जायें। मुख्यमंत्री ने इस व्यवस्था को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, वृद्धावस्था पेंशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी पात्र वृद्धजन, पेंशन से वंचित न रहें।

ये भी पढ़ें:शादी के 2 महीने बाद हीबीवी की गला घोंटकर की हत्या, बड़े भाई पर भी किया हमला
ये भी पढ़ें:4 बच्चों की मां को हुआ 26 साल के युवक से प्यार, 55 की उम्र में रचाई शादी

उन्होंने कहा कि योजना के और बेहतर क्रियान्वयन के लिए इसे परिवार आईडी से जोड़ा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र) से जुड़ने के बाद पात्रता की श्रेणी का कोई भी निराश्रित वृद्धजन जैसे ही 60 वर्ष का होगा, उसे तत्काल पेंशन की राशि मिलने लग जायेगी।