बस और ऑटो की टक्कर में दो श्रद्धालु घायल
Mathura News - वृंदावन-यमुना एक्सप्रेस वे मार्ग पर हुआ हादसा, बिना दर्शन किये लौटे श्रद्धालुबस और ऑटो की टक्कर में दो श्रद्धालु घायलबस और ऑटो की टक्कर में दो श्रद्धा

बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का बुधवार को वृंदावन-यमुना एक्सप्रेस वे रोड पर एक्सीडेंट हो गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दो लोग घायल हुए जोकि प्राथमिक उपचार के बाद बिना दर्शन किये घर लौट गये। बुधवार को बुलंदशहर के गांव शिकारपुर निवासी जयप्रकाश, भाई जितेंद्र और धर्मेद्र और अपने 14 परिजनों के साथ बस से बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आये थे। दारूक पार्किंग में बस खड़ी करने के बाद सभी ऑटो से मंदिर की ओर आ रहे थे। चामुंडा देवी मंदिर कट मुड़ने के लिये ऑटो निकला, तभी पानीगांव की ओर से आ रही स्कूल बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार जयप्रकाश की पत्नी 36 वर्षीय कमलेश देवी के सिर में चोट आई। 14 वर्षीय रिचा के आगे के चार दांत टूट गए। घटना से बस में सवार बच्चे भी सहम गये। घायल श्रद्धालुओं का निजी अस्पताल में इलाज कराकर वे वापस लौट गये। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और ऑटो व उसके चालक को कोतवाली ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।