वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम
Mathura News - संस्था प्रयास के तत्वावधान में रविवार को आशाएं स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। वृंदावन, संस्था प्रयास के तत्वावधान में रविवार को आशाएं स्कूल का वार्ष

वृंदावन। संस्था प्रयास के तत्वावधान में रविवार को आशाएं स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। रामकृष्ण मिशन अस्पताल के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेघश्याम वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि उप सभापति मुकेश सारस्वत, आशीष चतुर्वेदी ने किया। अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने की। इसके बाद बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था अध्यक्ष अभय वशिष्ठ ने लघु फिल्मों के माध्यम से अतिथियों को प्रयास और आशाएं के बारे में जानकारी दी। संस्था के वरिष्ठ अतुल श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर योगेश द्विवेदी, श्याम गौतम, दशरथ गुप्ता, सुभाष शर्मा, लीला गौतम, चंद्रलाल शर्मा, संजय गोस्वामी, डॉ. सच्चिन अग्रवाल, संजीव वर्मा, मोहित गुप्ता, नीलमणि अरोड़ा आदि उपस्थित थे। संचालन संस्था सचिव विवेक आचार्य ने किया। शारदा हरलालका ने सभी का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।