पहलगाम-10-ब्राह्मण संगठनों ने संयुक्त शोक सभा में जताया आक्रोश
Mathura News - ब्राह्मण संगठनों ने संयुक्त शोक सभा में जताया आक्रोशपहलगाम-10-ब्राह्मण संगठनों ने संयुक्त शोक सभा में जताया आक्रोश

चैतन्य विहार कृष्णा वाटिका स्थित गोपाल भवन में पर विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की संयुक्त शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पहलगाम में हुए नरसंहार पर दुख व्यक्त किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि जब तक आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हर भारतीय को चैन नहीं आएगा। यह हमारे देश की अस्मिता पर हमला है। पंडित राजकुमार शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी परस्त आतंकवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाये। राजेश पाठक व धर्मेंद गौतम व अमित गौतम ने एक स्वर में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की। अध्यक्षता कर रहे भगवान परशुराम शोभायात्रा के संयोजक पंडित आशीष गौतम चिंटू ने कहा ये हमला हमारे पूरे देश पर हमला है। सरकार पाकिस्तान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। पार्वती बल्ल्भ महाराज व श्याम सुंदर गौतम ने कहा कि अब बर्दास्त के बाहर हो गया है यह आतंकवाद। इसको जड़ से समाप्त करना होगा।
इससे पूर्व अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, परशुराम वाहिनी, परशुराम शोभा यात्रा समिति उत्तर प्रदेश, ब्रजमंडलीय ब्राह्मण महासभा,परशुराम शोभायात्रा समिति वृंदावन, भगवान परशुराम शोभायात्रा कमेटी महोली रोड मथुरा, उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर गोपाल शर्मा, दुष्यंत शर्मा, राघव भारद्वाज, विवेक गौतम,पार्थ गौतम ,आयुष गौतम,आदित्य गौड़,प्रियवत शर्मा, उद्दव शर्मा,श्याम गौतम, आशु सरदार,अनमोल दीक्षित, सुभाष गौड़ आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।