Brawl Over Bike Parking Leads to Assault in Farah बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBrawl Over Bike Parking Leads to Assault in Farah

बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट

Mathura News - फरह के कस्बे में बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदारों में विवाद हुआ। आरोप है कि एक दुकानदार ने दूसरी दुकानदार को गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर कई दुकानदारों ने मिलकर मारपीट की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 16 Dec 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on
बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट

थाना फरह के अंतर्गत कस्बा में दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदारों में विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर नामजदों ने मारपीट कर धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशा निवासी पटवा गली, फरह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि रविवार शाम करीब पौने चार बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। आरोप है कि तभी पड़ोसी दुकानदार ने बाइक खड़ी की। बाइक वहां न खड़ी करने की कहने पर पड़ोसी दुकानदार ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध करने पर दुकानदार अंकित, भीम, अनिल उर्फ बब्बो व दाऊजी ने दुकान से खींच मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। प्रभारी निरीक्षक फरह संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।