बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट
Mathura News - फरह के कस्बे में बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदारों में विवाद हुआ। आरोप है कि एक दुकानदार ने दूसरी दुकानदार को गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर कई दुकानदारों ने मिलकर मारपीट की। पुलिस...

थाना फरह के अंतर्गत कस्बा में दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदारों में विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर नामजदों ने मारपीट कर धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशा निवासी पटवा गली, फरह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि रविवार शाम करीब पौने चार बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। आरोप है कि तभी पड़ोसी दुकानदार ने बाइक खड़ी की। बाइक वहां न खड़ी करने की कहने पर पड़ोसी दुकानदार ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध करने पर दुकानदार अंकित, भीम, अनिल उर्फ बब्बो व दाऊजी ने दुकान से खींच मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। प्रभारी निरीक्षक फरह संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।