500 से अधिक ऑटो, ईरिक्शा हुए सीज
Mathura News - मथुरा में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी है। पिछले सात दिनों में 500 से अधिक चालान किए गए और 26 वाहनों को सीज किया गया। यह अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

मथुरा। जनपद में अवैध रूप से सड़कों पर घूम रहे ऑटो ई रिक्शा चालकों के खिलाफ एआरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस का अभियान लगातार जारी है। सात दिन में अब तक एआरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई कर करीब 500 से अधिक अवैध ई रिक्शा एवं ऑटो के चालान कर उनके खिलाफ सीज की कार्रवाई की है। एआरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए लगातार जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सातवें दिन सोमवार को भी एआरटीओ एवं ट्रेफिक पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर 28 अवैध ईरिक्शा एवं ऑटो के चालान कर 26 वाहनों को सीज किया गया। टीम में एआरटीओ प्रथम राजेश राजपूत, एआरटीओ द्वितीय मनोज वर्मा, यात्रीकर अधिकारी संदीप चौधरी एवं पूजा सिंह आदि मौजूद रहे। एआरटीओ प्रवर्तन मनोज प्रसाद वर्मा एवं ट्रेफिक टीआई शौर्य कुमार ने बताया कि 7 दिन में अब तक 500 से अधिक ई रिक्शा एवं ऑटो चालकों के चालान कर सीज की कार्रवाई की जा चुकी है। इस दौरान मुख्य रूप से अवैध व अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों,▲ बिना वैध लाइसेंस वाहन चलाने वालों,▲ बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के संचालित वाहनों,▲ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं नाबालिगों द्वारा ऑटो-ईरिक्शा चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार 30 अप्रेल तक जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।