Delayed Operations of Barsana Ropeway Due to Inspection Issues रोपवे की जांच को नहीं पहुंचे पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDelayed Operations of Barsana Ropeway Due to Inspection Issues

रोपवे की जांच को नहीं पहुंचे पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर

Mathura News - बरसाना के राधा रानी रोपवे के संचालन में देरी हो रही है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण रोपवे का संचालन शुरू नहीं हो सका है। मैनेजर के अनुसार त्रिस्तरीय जांच पूरी होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 27 March 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
रोपवे की जांच को नहीं पहुंचे पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर

बरसाना। बरसाना के रोप वे के संचालन शुरू होने में समय लग रहा है। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर राधा रानी रोपवे की जांच के लिए नहीं पहुंचे। रोपवे के मैनेजर ने बताया कि अभी रुड़की के इंजीनियरों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर जांच को आएंगे। विप्रा के अनुसार रोपवे की त्रिस्तरीय जांच कंप्लीट होने के बाद ही रोपवे का संचालन किया जाएगा। राधा रानी रोपवे में आई खराबी के चलते विगत दस दिन से बंद पड़े रोपवे की त्रिस्तरीय जांच रिपोर्ट सही मिलने पर रोपवे का संचालन किया जाएगा। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर जांच को आने थे, लेकिन पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर नहीं आए। जिसके चलते अभी रोपवे के चालू होने में कुछ समय लग सकता है। रोपवे के मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि अभी रुड़की के इंजीनियरों की टीम की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है। रिपोर्ट के आने के बाद ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर जांच को आएंगे। वहीं मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के एक्सईएन अमरदीप कुमार के अनुसार अभी रोपवे की जांच त्रिस्तरीय कराने के बाद जिला प्रशासन संतुष्ट होने के बाद ही रोपवे का संचालन किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।