Government Wheat Procurement at Only 18 24 in 29 Days Amidst Main Season Challenges 29 दिन में हुई लक्ष्य की मात्र 18.24 प्रतिशत गेहूं खरीद, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGovernment Wheat Procurement at Only 18 24 in 29 Days Amidst Main Season Challenges

29 दिन में हुई लक्ष्य की मात्र 18.24 प्रतिशत गेहूं खरीद

Mathura News - जिले में गेहूं की सरकारी खरीद 29 दिन में लक्ष्य का मात्र 18.24 प्रतिशत हो सकी है। 87 क्रय केन्द्रों पर 17 मार्च से खरीद शुरु हुई, लेकिन गति में कमी आई है। अब तक 8480.57 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 16 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
29 दिन में हुई लक्ष्य की मात्र 18.24 प्रतिशत गेहूं खरीद

जिले में गेहूं की सरकारी खरीद 29 दिन में लक्ष्य की मात्र 18.24 प्रतिशत हो सकी है। ठीक मुख्य सीजन में भी खरीद की गति ज्यादा नहीं बढ़ पा रही है। यहां कुल 46500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। प्रदेश भर के साथ जिले में 87 क्रय केन्द्रों पर 17 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरु की गई थी। इसके 12वें दिन 28 मार्च को पहली बार तीन क्रय केन्द्रों पर 310 कुंतल गेहूं की खरीद शुरु हो सकी थी। मंगलवार तक यहां 29 दिन में 1658 किसानों से अब तक कुल 8480.57 मीट्रिक टन गेहूं की हो सकी है। जो लक्ष्य का 18.24 प्रतिशत मात्र है। इन दिनों की गेहूं की फसल का ठीक पीक सीजन चल रहा है। इसके बावजूद अभी भी सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद गति नहीं पकड़ पा रही है। इसके बाद धीरे-धीरे सीजन कम होने लगेगा। अभी भी 30 जून तक 77 दिन में लक्ष्य के शेष 81.76 प्रतिशत 38019.43 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जानी बाकी है। इससे लक्ष्य हासिल होता दिखाई नहीं दे रहा है।

इसमें अभी तक क्रय एजेंसियों के अुनसार खाद्य विभाग ने 1305.70, पीसीएफ ने 4348.70, पीसीयू ने 2075.57, एफसीआई ने 385.35, मंडी परिषद ने खरीद 365.25 मीट्रिक टन की खरीद की है। खाद्य एवं विपणन विभाग के डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार यादव ने बताया कि अभी तक लक्ष्य की 18.24 प्रतिशत ही गेहूं की खरीद हुई है। 30 मार्च तक लक्ष्य का शेष 81.76 प्रतिशत गेहूं खरीदना है। क्रय केन्द्रों पर खरीद की गति बढ़ाने के लिए संचालक लगातार प्रयास कर रहे हैं।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।