शिविर मेंआपात स्थिति में तैयार रहने के दिए निर्देश
Mathura News - मथुरा में 11 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा 5 से 14 मई तक ओडी कॉम्प्लेक्स में 10 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य कैडेट्स को आपात स्थितियों में सुरक्षित और जिम्मेदार व्यवहार के लिए प्रशिक्षित...

मथुरा। 11 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रजत पांडेय के निर्देशन में 5 मई से 14 मई तक ओडी कॉम्प्लेक्स में 10 दिवसीय 36 शिविर में नागरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण लगाया गया है। शिविर तीसरे दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य कैडेट्स को आपात स्थिति में त्वरित, सुरक्षित व जिम्मेदार व्यवहार अपनाने हेतु प्रशिक्षित करना है। मीडिया प्रभारी कैप्टन अतुल शर्मा ने बताया कि किस प्रकार हम अपने घर व आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षात्मक उपाय अपना सकते हैं। कैप्टन गोविंद ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में सायरन सुनने पर घबराएं नहीं, शांति बनाए रखें, भगदड़ से बचें व सुरक्षित स्थानों जैसे बंकरों में शरण लें।
कैडेट्स को निर्देशन दिए कि हमेशा सूखा भोजन, पीने का पानी, टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा किट आदि वस्तुएं तैयार रखें। रात के समय घरों की रोशनी बंद रखें और आग या धुएं से बचें। साइबर सेल से आए इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि लालच और भय दो प्रमुख कारण हैं, जिनसे लोग साइबर ठगी का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी फ्रॉड अथवा किसी लिंक के माध्यम से फाइनेंशियल फ्रॉड हो जाए, तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। ऑफिसर हुकम सिंह प्रजापति ने कैडेट्स को साइबर सुरक्षा के पहलुओं से अवगत कराया। प्रशिक्षण में लेफ्टिनेंट अशोक कुमार, ऑफिसर राजकुमार, ऑफिसर नंदिनी सुगंध, जीसीआई गायत्री सोरौत आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।