Nurse Removed from Labor Room for Allegedly Demanding Money at Farah Community Health Center पैसे लेने का आरोप में स्टाफ नर्स को लेबर रूम से हटाया, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsNurse Removed from Labor Room for Allegedly Demanding Money at Farah Community Health Center

पैसे लेने का आरोप में स्टाफ नर्स को लेबर रूम से हटाया

Mathura News - सीएमओ को जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, केन्द्र प्रभारी से भी मांगा गया स्पष्टीकरण पैसे लेने का आरोप में स्टाफ नर्स को लेबर रूम से हटायापैसे लेने का आर

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 22 Dec 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on
पैसे लेने का आरोप  में स्टाफ नर्स को लेबर रूम से हटाया

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह पर पैसे लेने के मामले में एक स्टाफ नर्स को लेबर रूम से हटा दिया गया है। इधर जांच कमेटी ने सीएमओ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एक अन्य टीम भी इसकी जांच करेगी। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह पर खेरिया, रिफाइनरी निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी को प्रसव के लिए गांव की आशा के साथ पहुंचा। केन्द्र पर नॉर्मल डिलीवरी कराने के नाम पर लाभार्थी के परिजनों से स्टाफ नर्स ने पैसे ले लिए। इसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो गया। चर्चा है ढाई हजार रुपये लिए गए। इसकी शिकायत केन्द्र अधीक्षक डा. राम गोपाल से की गई। सीएमओ डाक्टर एके वर्मा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी का गठन किया। स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसपी राठौर, डा. अनुज चौधरी जांच करने फरह केन्द्र पहुंचे। कमेटी ने प्रभारी, स्टाफ नर्स, आशा से पूछताछ की। पीड़ित ने भी बताया कि पैसे किसी के माध्यम से मांगे गए लेकिन दिए नहीं। जांच कमेटी ने रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को सौंप दी है। सीएमओ ने स्टाफ नर्स को लेबर रूम से हटा दिया है। साथ ही केन्द्र प्रभारी से भी इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

फरह केन्द्र पर पैसे लेने के आरोप की जांच को कमेटी गठित की थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोंप दी है। मिशन निदेशक द्वारा गठित टीम भी इसकी जांच करेगी। फिलहाल स्टाफ नर्स को लेबर रूम से हटा दिया है। अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएं। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी।

-डा. एके वर्मा, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।