बिजली कटौती से एक दर्जन गांव के लोग परेशान
Mathura News - गोवर्धन में बिजली विभाग की मनमानी से आमजन परेशान हैं। अड़ींग क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीणों और छोटे उद्योगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दिन में कटौती व्यावहारिक है लेकिन बिजली बहुत कम...

गोवर्धन में बिजली विभाग की मनमानी से आमजन परेशान हैं। अड़ींग बिजलीघर के समीप एक मील को पूरे 24 घंटे बिजली दी जाती है, वहीं गांव के अन्य उद्यमी और ग्रामीण बिजली संकट से परेशान हैं। अड़ींग क्षेत्रीय सहकारी समिति के चेयरमैन विनोद चौधरी ने बताया कि दिन में कड़ी दोपहर में गेहूं की फसल को आग आदि से बचाने को कटौती व्यावहारिक है, लेकिन बिजली कटौती ज्यादा हो रही है। सुबह 5 बजे बिजली चली जाती है फिर देर रात को आती है। लोग पानी भी मोटर आदि चलाकर नहीं भर पा रहे हैं। एसडीओ और एक्सईएन गोवर्धन को शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हुआ है।
जन आक्रोश बढ़ रहा है। इधर अड़ींग में चल रहे छोटे उद्योग भी विभाग की मनमानी से चौपट हो रहे हैं। उन्हें शासनादेश के अनुरूप सप्लाई नहीं दी जा रही। लाइनों का काम हो या अन्य फाल्ट ठीक करने का काम, सभी वर्किंग ऑवर्स में ही होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।