Power Crisis in Govardhan Residents and Small Industries Suffer Due to Erratic Electricity Supply बिजली कटौती से एक दर्जन गांव के लोग परेशान , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPower Crisis in Govardhan Residents and Small Industries Suffer Due to Erratic Electricity Supply

बिजली कटौती से एक दर्जन गांव के लोग परेशान

Mathura News - गोवर्धन में बिजली विभाग की मनमानी से आमजन परेशान हैं। अड़ींग क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीणों और छोटे उद्योगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दिन में कटौती व्यावहारिक है लेकिन बिजली बहुत कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 4 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से एक दर्जन गांव के लोग परेशान

गोवर्धन में बिजली विभाग की मनमानी से आमजन परेशान हैं। अड़ींग बिजलीघर के समीप एक मील को पूरे 24 घंटे बिजली दी जाती है, वहीं गांव के अन्य उद्यमी और ग्रामीण बिजली संकट से परेशान हैं। अड़ींग क्षेत्रीय सहकारी समिति के चेयरमैन विनोद चौधरी ने बताया कि दिन में कड़ी दोपहर में गेहूं की फसल को आग आदि से बचाने को कटौती व्यावहारिक है, लेकिन बिजली कटौती ज्यादा हो रही है। सुबह 5 बजे बिजली चली जाती है फिर देर रात को आती है। लोग पानी भी मोटर आदि चलाकर नहीं भर पा रहे हैं। एसडीओ और एक्सईएन गोवर्धन को शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हुआ है।

जन आक्रोश बढ़ रहा है। इधर अड़ींग में चल रहे छोटे उद्योग भी विभाग की मनमानी से चौपट हो रहे हैं। उन्हें शासनादेश के अनुरूप सप्लाई नहीं दी जा रही। लाइनों का काम हो या अन्य फाल्ट ठीक करने का काम, सभी वर्किंग ऑवर्स में ही होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।