सफर के दौरान वृद्ध यात्री की मौत
Mathura News - मथुरा में साबरमती एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे 71 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी बिंदादीन की ट्रेन में सोते समय मृत्यु हो गई। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बिंदादीन अपनी पुत्री...

मथुरा। साबरमती एक्सप्रेस से लखनऊ से अहमदाबाद स्लीपर कोच में सफर कर रहे सेवानिवृत्त वृद्ध रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतरवा कर उसे पोस्टमार्टम को भेजने की प्रक्रिया शुरू की तो परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के एस-5 कोच में अहमदाबाद तक की यात्रा कर रहे रेलवे सेवा निवृत्त कर्मचारी अहमदाबाद के थाना सरखेज हीरानगर सोसाइटी निवासी 71 वर्षीय बिंदादीन अपनी पुत्री अंजू व पुत्र रमेश यादव के साथ सफर कर रहे थे। ट्रेन में सोते समय ही उनकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। उनके बेटे रमेश ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। शव परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।