मुकुंद दत्ता प्रभु का आध्यात्मिक सत्र आयोजित
Mathura News - सारंग हाई इम्पैक्ट स्कूल वृंदावन में मुकुंद दत्ता प्रभु द्वारा एक आध्यात्मिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में प्रमुख अतिथियों ने भाग लिया और भक्ति योग, वैष्णव परंपरा एवं पवित्र ग्रंथों के उद्धरणों...

द सारंग हाई इम्पैक्ट स्कूल वृंदावन में मुकुंद दत्ता प्रभु द्वारा आध्यात्मिक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें लेफ्टिनेंट जनरल मनोज केएस यादव, एवीएसएम, रमई पंडित दास प्रभु, यमुना माता एवं धर्म प्रभु ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत चेयरपर्सन कपिल उपाध्याय, निदेशक खुशबू सोढ़ी, मार्तंड देव उपाध्याय तथा प्राचार्या मिस अंजू मल्होत्रा ने किया। मुकुंद दत्ता प्रभु ने भक्ति योग, वैष्णव परंपरा तथा श्रीमद्भागवत महापुराण, भगवद गीता जैसे पवित्र ग्रंथों के उद्धरणों से गहन आध्यात्मिक सत्यों का वर्णन किया। यह सत्र भक्तों एवं छात्रों के हृदय में गहराई तक गूंजता रहा, जिससे उन्हें अपने आध्यात्मिक मार्ग पर और अधिक उत्साह एवं समझ के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।