State Level Athletics Competition and Youth Award Ceremony at GLA University राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं युवा सम्मान समारोह 12 को , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsState Level Athletics Competition and Youth Award Ceremony at GLA University

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं युवा सम्मान समारोह 12 को

Mathura News - मथुरा में 12 जनवरी को जीएलए विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं युवा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान, बालक एवं बालिकाओं की विभिन्न रेस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 10 Jan 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं युवा सम्मान समारोह 12 को

मथुरा। जिला क्रीड़ा भारती, जीएलए विश्वविद्यालय, जीसीआई एवं एमएम बिल्डर्स के सहयोग से राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं युवा सम्मान समारोह का आयोजन जीएलए विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को प्राप्त 10 बजे से होने जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताएं होंगी। जिला सचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार बालक एवं बालिकाओं के अंडर 17 आयु वर्ग में 100, 200, 400 मीटर की रेस, अंडर 23 में 100, 200, 400, 800,1500 मीटर रेस के साथ साथ गोला फेंक, भाला फेंक और चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। जिला अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेंय के अनुसार खिलाड़ियों को उच्च स्तर की गुणवत्ता का खेल उपकरणों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। सभी खिलाड़ी अपना मूल आधार कार्ड लेकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे। कार्यक्रम में राज्य भर से अखिल भारतीय मातृशक्ति प्रमुख रीना सिंह,क्षेत्र संयोजक पश्चिम उत्तर प्रदेश राजेश कुलश्रेष्ठ, प्रांतीय मंत्री रोहित दीक्षित, चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, जीएलए विश्वविद्यालय, रजिस्टार अशोक कुमार सिंह जीएलए विश्वविद्यालय, डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा, स्पोर्ट्स इवेंट कोऑर्डिनेटर आंद्रे बेंजामिन, जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, कीड़ा केंद्र प्रमुख रजत अग्रवाल, सहसचिव योगेश राठौर, सौरव गुप्ता एवं समस्त जिला एवं महानगर की कार्यकारिणी उपस्थिति रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।