छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
Mathura News - सांवरिया मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जीएलए विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों को कैरियर के लिए कोर्स चुनने की टिप्स दी गईं। प्रबंधक दीपक सिंघल ने नई तकनीकी और...

सांवरिया मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जीएलए विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। इसमें वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्हें तकनीकि जानकारी के साथ कक्षा 10 के बाद चयनित कैरियर के लिए कोर्स चुनने के टिप्स दिए। प्रबंधक दीपक सिंघल ने उन्हें बदलते युग में बदलती तकनीकि एवं नयी मशीनरी के बारे में जानकारी दी। संस्थान के चेयरमैन योगेश अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए समय-समय पर ऐसी गतिविधि एवं शैक्षिक भ्रमण कराये जाते हैं। विवि के प्रधानाचार्य विकास कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्स एवं आधुनिक युग की नई मशीनरी एवं उनके प्रयोग की जानकारी दी। वहीं कम समय में बेहतर प्रदर्शन कर अधिक लाभ एवं सम्मान पाने का तरीका बताया। इस दौरान विकास कुंतल, पार्वती कुमारी, प्रेमदत्त शर्मा, आलोक कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।