Three Arrested by Govind Nagar Police with Stolen Silver and Cash भाजपा नेता के घर चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsThree Arrested by Govind Nagar Police with Stolen Silver and Cash

भाजपा नेता के घर चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

Mathura News - सामान बरामद मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद थाना गोविंद नगर पुलिस ने रविवार दोपहर धोबी घाट, चमेली

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 3 Feb 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता के घर चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

थाना गोविंद नगर पुलिस ने रविवार दोपहर धोबी घाट, चमेली देवी मंदिर के समीप से चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से भाजपा नेता के घर से चोरी किये गये सामान में से चांदी की ठोस सिल्ली और 1270 रुपये बरामद किये। पूछताछ के बाद तीनों का चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर कमलेश सिंह ने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक सौरभ शर्मा पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश और शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण पर थे। दोपहर करीब एक बजे चमेली देवी बालिका इंटर कालेज के पास धोबी घाट की ओर से चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान शिवम निवासी अर्जुनपुरा, गोविंद नगर, गौरव उर्फ कट्टा निवासी जैन गली, कोतवाली और जवाहर सिंह निवासी गोविंदपुर, हाइवे के कब्जे से चांदी की सिल्ली और 1270 रुपये बरामद किये। प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर कमलेश सिंह ने बताया कि शातिरों ने दो जनवरी को गली मेघा, चौक बाजार निवासी भाजपा नेता प्रदीप गोस्वामी के घर से चोरी किये गये सामान में से 320 ग्राम बजनी चांदी ठोस सिल्ली व नगदी बरामद कर चालान किया है। बताते चलें कि भाजपा नेता के घर से चांदी की प्राचीन ठाकुर जी की मूर्तियां,उनके भोग-प्रसाद के बर्तन, गाय माता आदि चोरी हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।