Train AC Coach Thief Arrested GRP Investigates Gang Involvement फालोअप-एसी कोच में चोरी करने वाले को रिमाण्ड पर लेगी जीआरपी, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTrain AC Coach Thief Arrested GRP Investigates Gang Involvement

फालोअप-एसी कोच में चोरी करने वाले को रिमाण्ड पर लेगी जीआरपी

Mathura News - गिरोह में शामिल सदस्यों के बारे में जुटाएगी जानकारी -गिरोह में शामिल सदस्यों के बारे में जुटाएगी जानकारी मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद ट्रेन के एसी कोच म

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 14 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
फालोअप-एसी कोच में चोरी करने वाले को रिमाण्ड पर लेगी जीआरपी

ट्रेन के एसी कोच में चोरी करने वाले शातिर चोर को जीआरपी रिमाण्ड पर लेकर उससे गहन पूछताछ और गिरोह में शामिल सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाएगी। पूर्व में हुई वारदातों के बारे में विस्तार से जानकारी की जाएगी। ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले फरहान तासीर खान निवासी वार्ड नंबर सात डेम रोड ऊपर बस्ती बंडबिल को उड़ीसा से गिरफ्तार किया था। जीआरपी की टीम गुरुवार को उसे ट्रांजिक्ट रिमाण्ड पर उड़ीसा से लेकर आई थी। फरहान तासीर खान ने भरतपुर निवासी हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राजकुमार का मोबाइल फोन, पर्स व एपल की वाच को 9 फरवरी 2025 को पंजाब एक्सप्रेस के एसी कोच से चोरी किया था। उसने डाक्टर के एटीएम का पासवर्ड पता कर खाते से एक लाख रुपये भी निकाल लिए थे। इसके साथ ही उसने मुरादाबाद में पेटीएम से 85550 व 17350 हजार रुपये जनसुविधा केन्द्र संचालक के माध्यम से निकाल लिए थे। जीआरपी ने उसके कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद किए थे।

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि फरहान तासीर खान का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड अदालत से लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिमाण्ड पर लेकर उससे ट्रेनों में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में विस्तार से जानकारी की जाएगी। साथ ही उससे गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरहान ने मुरादाबाद में अपने दोस्त के पास भी कुछ रुपये रखवा दिए थे। रिमाण्ड पर लेकर उन रुपयों को भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।