Webinar on Youth Power and Developed India Organized by NCC in Mathura वेबिनार में युवाओं का किया मार्गदर्शन, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsWebinar on Youth Power and Developed India Organized by NCC in Mathura

वेबिनार में युवाओं का किया मार्गदर्शन

Mathura News - मथुरा में 11 यू पी एनसीसी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में युवा शक्ति एवं विकसित भारत विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ। इसमें विद्वानों ने युवाओं की राष्ट्रीय विकास में भूमिका पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 13 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
वेबिनार में युवाओं का किया मार्गदर्शन

मथुरा। 11 यू पी एनसीसी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में युवा शक्ति एवं विकसित भारत विषय पर शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेटों के साथ विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े कई विद्वान एवं वक्ता शामिल हुए। मुख्य अतिथि केआरपीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने युवाओं की भूमिका को राष्ट्रीय विकास के केंद्र में रखते हुए विचार रखे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. डॉ राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका युवा वर्ग है, जो आत्मनिर्भर और समर्पित बनकर देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। डा. अवनीश कुमार सिंह (धर्म समाज डिग्री कॉलेज, अलीगढ़) ने कहा कि यदि युवा को विपरीत रूप में देखें तो वायु होता है, जिस प्रकार वायु अगर अपना विकराल रूप ले तो विनाश कर सकती है। जीएलए विश्वविद्यालय के डा. राजेश कुमार ने एनसीसी कैडेटों का मार्गदर्शन किया। वेबिनार में पूर्व एनसीसी कैडेट पृथ्वीराज चौहान एवं प्रियंका शर्मा ने युवा पक्ष में अपने वक्तव्य रखे। संचालन लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।