Celebration of Chhoti Holi in Dohrighat Colorful Festivities and Traditional Preparations छोटकी होली पर दोपहर बाद छाई रंगों की खुमारी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCelebration of Chhoti Holi in Dohrighat Colorful Festivities and Traditional Preparations

छोटकी होली पर दोपहर बाद छाई रंगों की खुमारी

Mau News - दोहरीघाट में छोटकी होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगों की बौछार शुरू की और बड़ों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। महिलाएं त्योहार की तैयारी में व्यस्त रहीं, जबकि युवा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 13 March 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
छोटकी होली पर दोपहर बाद छाई रंगों की खुमारी

दोहरीघाट। कस्बा सहित क्षेत्र के गांवों में एक दिन पूर्व ही छोटकी होली पर गुरुवार दोपहर बाद से ही लोगों के सिर पर रंगों की खुमार चढ़ने लगी। बच्चों ने रंगों की बौछार शुरू कर दी। वहीं, बड़ों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं पूरे दिन देते हुए दिखाई दिए। फागुन की पूर्णिमा को छोटकी होली के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन घर में महिलाएं त्योहार की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री गोझिया, ठेकुआ, खस्ता, दहीबड़ा, नमकीन आदि बनाने में पूरे दिन व्यस्त रहीं। युवा और बच्चों के सिर पर होली की मस्ती सिर चढ़कर बोल रही थी। जाहिर है कि अगर छोटकी होली है तो रंग-गुलाल की शुरुआत तो होनी ही है। गुरुवार को ही हर तरफ रंगों की बौछार शुरू हो गई तो कुछ ने अबीर-गुलाल लगाकर काम चलाया। बच्चे और नौजवान सड़क पर रंगों के साथ निकल पड़े और आपस में एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाने के बाद जब होली की मस्ती चढ़ी तो फिर किसी को नहीं छोड़ा। वहीं, कई स्थानों पर युवाओं ने ढोल ताशा के साथ झूमते हुए होली की मस्ती की। कई स्थानों पर राहगीरों को भी रोक लिया और उनके न चाहते हुए भी चेहरे पर अबीर लगाया। युवकों के झुंड के आगे हर कोई बेबस नजर आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।