Demand for Railway Reservation Counter at Ratanpura Station Grows रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोलने की मांग, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDemand for Railway Reservation Counter at Ratanpura Station Grows

रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोलने की मांग

Mau News - रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोलने की मांग यात्रियों द्वारा उठाई गई है। अनारक्षित टिकटों के अलावा अन्य टिकट नहीं मिलते, जिससे यात्रियों को मऊ, रसड़ा और इंदारा जाना पड़ता है। स्थानीय निवासियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 19 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोलने की मांग

पहसा,हिन्दुस्तान संवाद। तीन जनपदों की सीमा पर स्थित रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोलने की आवाज यात्रियों ने उठाई है। अनारक्षित टिकटों के अलावा यहां कोई दूसरा टिकट नहीं मिल पाता। जिसकी वजह से रेल यात्रियों को आरक्षण कराने उन्हें रसड़ा, मऊ और इंदारा जाना पड़ता है। रतनपुरा रेलवे स्टेशन से बलिया, मऊ और गाजीपुर की सीमाएं सटी हुई है, और लोग इंटरसिटी और उत्सर्ग एक्सप्रेस पकड़ने के लिए इस स्टेशन पर आते हैं। लेकिन उन्हें अपना आरक्षण मऊ, रसड़ा और इंदारा रेलवे स्टेशनों से कराना पड़ता है। रतनपुर कस्बा के प्रदीप शर्मा उर्फ छोटक, पप्पू लाल श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, दिलीप खरवार, संतोष, मोहन ठठेरा, दीपू लाल श्रीवास्तव, विनोद कुमार गुप्त, ठाकुर जगत नारायण सिंह, सुमंत मद्धेशिया, अनिल जायसवाल, सुरेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, साहिल अहमद, अंगद कुमार गुप्त, प्रेम गोड़, भोला गुप्ता, कन्हैया गुप्ता ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से तत्काल रतनपुरा में रेलवे आरक्षण काउंटर खोले जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।