अगलगी से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
Mau News - मधुबन के एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने गर्मी में अगलगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए कटघराशंकर में फायर ब्रिगेड स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी किया और किसानों की फसल तथा...

मधुबन। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में अगलगी की चुनौतियों से निपटने के लिए एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने मंगलवार को कटघराशंकर में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन और कर्मियों की तैयारियों का निरीक्षण किया। अगलगी से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर एक यूनिट दमकल तैनात पाया। एसडीएम ने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर अगलगी की घटनाओं के रोकथाम के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया। इसके बाद इस मौसम में गेहूं के खेतों में आग लगने की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। किसानों की फसल को अग्निदेव के तांडव से बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई पर जोर दिया। साथ ही फायर ब्रिगेड कार्मिकों को सतर्क रहने को कहा, जिससे किसानों की तैयार हो रही फसल, ग्रामीण क्षेत्र में मकान और मवेशियों की सुरक्षा हो सके। एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आग से बचाव तथा सतर्कता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454418683 जारी किया। उन्होंने आपात परिस्थितियों में तुरंत सूचना देने की अपील की। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार गौरव प्रताप सिंह, फायरमैन कमल सिंह, राम सिंह आदि कर्मी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।