जमीन के विवाद में मारपीट, चार घायल
Mau News - चिरैयाकोट के दुर्गा मोहल्ला में रविवार को मंदिर के पास जमीन विवाद पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया...

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के जमीन दुर्गा मोहल्ला में रविवार देर शाम मंदिर के समीप निर्माण के दौरान जमीन सम्बंधित विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। इस बाबत पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं मे केस दर्ज कर कार्रवाई की। नगर के दरियापट्टी वार्ड निवासी अनुपम उपाध्याय पुत्र उमाशंकर और विजय उपाध्याय पुत्र कमला के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें न्यायालय के फैसला के तहत रविवार शाम अनुपम का पक्ष मंदिर के पास निर्माण करा रहा था, जिसका विजय उपाध्याय द्वारा विरोध करने पर दोनों पक्षों मे लाठी-डण्डे से जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के आषुतोष और अनुपम और विपक्षी विजय और श्रेया सहित चार लोग घायल हो गए। इस बाबत पुलिस ने विजय उपाध्याय की तहरीर पर प्रेमचंद, हंकबंसल, आषुतोष, अनुपम, रिसव और अनुपम की तहरीर पर विजय उपाध्याय और श्रेय के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।