Muhammadabad Gohana Traders Meeting Demands Equal Closure Rules for Malls and Small Shops बंदी के दिन भी मॉल के खुले रहने पर जताया आक्रोश, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMuhammadabad Gohana Traders Meeting Demands Equal Closure Rules for Malls and Small Shops

बंदी के दिन भी मॉल के खुले रहने पर जताया आक्रोश

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में बंदी के दिन बड़े मॉल के खुलने पर आक्रोश जताया गया। छोटे दुकानदारों के शोषण का आरोप लगाते हुए समान बंदी नियम लागू करने की मांग की गई। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 9 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
बंदी के दिन भी मॉल के खुले रहने पर जताया आक्रोश

मुहम्मदाबाद गोहना। उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सोमवार शाम व्यापार मंडल कार्यालय पर हुई। बैठक में बंदी के दिन भी बड़े-बड़े माल के खुले होने पर आक्रोश जताया। साथ ही कार्यरतकर्मियों का शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। जिला उपाध्यक जगदीश प्रसाद ने कहा कि नगर के साथ ही जिला मुख्यालय पर स्थित बड़े-बड़े मॉल बड़े-बड़े स्टोर रविवार बंदी के दिन भी खुले रहते हैं, जबकि छोटे-छोटे दुकानदार बंदी के नियमों का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठान को बंद रखते हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि बाजारों में बंदी का नियम एक समान हो, जहां पर कर्मचारी कार्य करते हैं खास तौर पर वहीं पर बंदी लागू किया जाए तो अतिउत्तम होगा। छोटे दुकानदार स्वयं अपनी दुकान चलाकर अपनी जीविका चलाते हैं। ऐसे में उनके द्वारा अपना प्रतिष्ठान बंद रखना उनके लिए मुफीद साबित नहीं होगा। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला उपाध्यक्ष अनमोल साहू, तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार कश्यप, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धू कमल चौरसिया, विनोद कुमार गुप्त, अरुण कुमार साहू, दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।