Nation Awakening Gayatri Mahayagya Promotes Yoga and Health in Bhathkol गायत्री महायज्ञ में योग कर स्वस्थ रहने पर दिया गया जोर, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNation Awakening Gayatri Mahayagya Promotes Yoga and Health in Bhathkol

गायत्री महायज्ञ में योग कर स्वस्थ रहने पर दिया गया जोर

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम भातकोल में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन योग व्यायाम के माध्यम से स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 24 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
गायत्री महायज्ञ में योग कर स्वस्थ रहने पर दिया गया जोर

मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लॉक के ग्राम भातकोल में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को महिलाओं तथा पुरुषों को योग व्यायाम के माध्यम से स्वस्थ रहने के बारे में बताया गया। योग के माध्यम से आप स्वस्थ होकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रवचन के दौरान स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सुरूरपुर निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा.उमेश कुमार सरोज ने पहुंचकर इस गायत्री महायज्ञ के प्रवचन का शुभारंभ पूजन के पश्चात किया। इस मौके पर जिला संयोजक रामसुख यादव, योगेंद्र चौधरी, देवेंद्र शर्मा, आशुतोष शर्मा, राजाराम राजीव शर्मा ने उन्हें वस्त्र तथा गायत्री की पुस्तक देकर सम्मान किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।