Strengthening Democracy s Campaign for Unity Among PDA Communities पीडीए को एकजुट होकर काम करने का आह्वान, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsStrengthening Democracy s Campaign for Unity Among PDA Communities

पीडीए को एकजुट होकर काम करने का आह्वान

Mau News - चिरैयाकोट में संत रविदास मंदिर के प्रांगण में जन अधिकार पार्टी द्वारा संविधान और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए भाईचारा अभियान के तहत जनसभा आयोजित की गई। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 14 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
पीडीए को एकजुट होकर काम करने का आह्वान

चिरैयाकोट। नगर स्थित संत रविदास मंदिर के प्रागंण शनिवार की शाम जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में संविधान और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे भाईचारा अभियान के तहत एक जनसभा की गई। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा ने प्रदेश वासियों से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग) को एकजुट होकर लोकतांत्रिक ताकत के रूप में उभरने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हम छोटे-छोटे चुनावों में भी संगठित होकर मतदान करें, तो पीडीए एक मजबूत शक्ति बनकर उभर सकता है। संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए लोगों को भाईचारे और एकता के साथ आगे आना होगा। वहीं, आम नागरिकों से छोटे चुनाव में पीडीए को मजबूत करने की अपील की। मौके चेयरमैन रामप्रताप यादव, प्रेम चन्द्र मौर्य, राजकुमार मौर्य, हरेन्द्र यादव, भीम मौर्य, अच्छेलाल यादव, शुभम मौर्य, राजेश मौर्य, अशोक मौर्य सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।