अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से टकराया, चालक-खलासी गंभीर
Mau News - कोपागंज थाना क्षेत्र के भादसा मानोपुर में बुधवार रात तेज गति से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कोपागंज-घोसी मार्ग दो घंटे...

पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के भादसा मानोपुर में स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात्रि घोसी की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस घटना में चालक और खलासी दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए। वहीं ट्रेलर के पेड़ से टकराने के बाद कोपागंज-घोसी मार्ग दो घंटे तक बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुल्डोजर की मदद से ट्रेलर को साइड कराकर आवागमन चालू कराया। वहीं खलासी को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर से बाहर निकाला गया। कोपागंज थाना क्षेत्र के भादसा मानोपुर में बुधवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे घोसी की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। ट्रेलर के पेड़ से टकराने के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस टक्कर में चालक सुरेश पुत्र जुम्मन चुनार जिला मिर्जापुर और खलासी भोला यादव चुनार मिर्जापुर गम्भीर रुप से घायल हो गए। देखते देखते सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुल्डोजर के सहारे किसी प्रकार ट्रेलर को किनारे करवाया। वहीं ट्रक में फंसे खलासी को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर को कटर से काटकर निकाला गया। चालक और खलासी को पुलिस ने सीएचसी कोपागंज में भर्तीकराया। जिसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।