चेकिंग में आठ वाहन सीज, 17 का चालान
Mau News - मऊ में सुड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आठ ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया और 17 वाहनों के चालान किए गए। कार्रवाई में अपूर्ण कागजात, रांग साइड, बकाया टैक्स,...

मऊ। सुड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग की टीम प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग कर रही है। नियम विरद्ध सड़कों पर चल रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई भी कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ओवरलोड में संचालित ट्रक, पिकअप, आटो, टैक्सी एवं ई-रिक्शा कुल आठ वाहनों को विभिन्न थानों में सीज करने की कार्रवाई की। अपूर्ण कागजात, रांग साइड, बकाया टैक्स, बिना डीएल, बिना फिटनेस एवं बिना रजिस्ट्रेशन के पाए जाने पर 17 वाहनों का चालान किया। एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।