Mayawati angry over MP BJP minister comment on Colonel Sofia Qureshi BSP Chief demands strict action कर्नल सोफिया कुरैशी पर BJP मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, सख्त कार्रवाई की मांग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMayawati angry over MP BJP minister comment on Colonel Sofia Qureshi BSP Chief demands strict action

कर्नल सोफिया कुरैशी पर BJP मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, सख्त कार्रवाई की मांग

कर्नल सोफिया कुरैशी पर एमपी के बीजेपी मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर बसपा प्रमुख मायावती ने नाराजगी जताई है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टिप्पणी करने पर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
कर्नल सोफिया कुरैशी पर BJP मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, सख्त कार्रवाई की मांग

बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जताई है। मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया साइट ऐक्स पर पोस्ट किया है। मायावती ने महिला सैन्य अधिकारी के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी पर केंद् सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग है। मायावती ने इसे अति-दुखद व शर्मनाक बताया है।

मायावती ने बुधवार सुबह ऐक्स पर पोस्ट किया है। मायावती ने बीजेपी मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक है।

इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया पर दिया विवादित बयान, माफी मांगी
ये भी पढ़ें:कर्नल सोफिया पर विवादित बयान; मंत्री विजय शाह के बंगले पर फेंकी गई कालिख
ये भी पढ़ें:वे हमारी बहनें…; कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद मंत्री की सफाई

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वे भारतीय सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आए। इसके बाद से विपक्ष हमलावर है। इससे पहले कांग्रेस भी हमला बोला है। कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।