बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने गंगनहर में कूदकर जान दी
Meerut News - रोहटा के 74 वर्षीय मामचंद ने बीमारी से परेशान होकर पूठखास गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने...

रोहटा। बीमारी से परेशान 74 साल के वृद्ध ने पूठखास गंगनहर में कूदकर जान दे दी। आसपास मौजूद युवकों ने वृद्ध को नहर में कूदते देखा तो उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी। उन्हें पानी से निकालकर अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। रोहटा थाना क्षेत्र के गांव पूठखास निवासी 74 वर्षीय मामचंद पुत्र पदम सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार दोपहर बाद वह घर से निकलकर गंगनहर के पुल पर पहुंच गए। कुछ देर पुल के ऊपर रुकने के बाद फिर से वह पुल के बराबर आ गया। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते वृद्ध ने गंगनहर में छलांग लगा दी। यह देख लोगों ने शोर मचा दिया और आननफानन में मौके पर मौजूद कई युवक पानी में कूद गए और वृद्ध को नहर से बाहर निकाल लिया। बेहोशी की हालात में वृद्ध को सीएचसी में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज परिजनों को सूचना दी। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मामचंद का एक बेटा बबलू पानीपत में फैक्ट्री में नौकरी करता है। छोटा बेटा योगेंद्र मेरठ में मोबाइल शॉप पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।