Allegations of Blackmail in Jihad Video Case Accused Claims Conspiracy अली मुर्तजा को बताया ब्लैक मेलर, एसएसपी से की शिकायत, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAllegations of Blackmail in Jihad Video Case Accused Claims Conspiracy

अली मुर्तजा को बताया ब्लैक मेलर, एसएसपी से की शिकायत

Meerut News - किठौर में उमरे के दौरान जिहाद के लिए सीरिया भेजे जाने का वीडियो वायरल करने वाले अली मुर्तजा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है। अब्दुल्ला ने कहा कि मुर्तजा ने उसे 50 लाख रुपये की मांग की और साजिश के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 24 April 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
अली मुर्तजा को बताया ब्लैक मेलर, एसएसपी से की शिकायत

किठौर। उमरे के दौरान जिहाद के लिए सीरिया भेजे जाने की वीडियो वायरल करने वाले अली मुर्तजा पर सबंधित एजेंट ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। अब्दुल्ला निवासी ललियाना ने बताया उसने 26 मार्च को मुर्तजा निवासी ललियाना को उमरे के लिए भेजा था। मुर्तजा ने सऊदी अरब से वीडियो वायरल कर अब्दुल्ला और शहजाद पर आरोप लगाया उसे बंधक बनाकर मोबाइल, पासपोर्ट ले लिया गया। जिहाद के लिए सीरिया जाने का दबाव बनाया जा रहा है। अब्दुल्ला का आरोप है अली मुर्तजा उसे ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये मांग रहा था। न देने पर साजिश के तहत फंसाया गया। मुर्तजा के पिता व पत्नी भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं। उसने आरोप लगाया कि कई मुकदमे होने के बावजूद मर्तुजा ने पासपोर्ट बनवा लिया। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। उधर, अली मुर्तजा का कहना है कि उन्होंने जो मुकदमा दर्ज कराया है उसके बचाव के तहत झूठा प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप निराधार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।