Attack on B Tech Student in Meerut Police Responds and Instructs Campus on Law सीसीएसयू पहुंचे सीओ ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAttack on B Tech Student in Meerut Police Responds and Instructs Campus on Law

सीसीएसयू पहुंचे सीओ ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ

Meerut News - मेरठ के सीसीएसयू कैंपस में एक बीटेक छात्र पर हमले की घटना हुई। छात्र आशुतोष पांडेय को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 5 April 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
सीसीएसयू पहुंचे सीओ ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में बीटेक छात्र पर हुए हमले के मामले में सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी शुक्रवार को कैंपस पहुंचे और छात्रों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने साफ कहा कि कैंपस का माहौल बिगाड़ने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे। उधर, मेडिकल पुलिस ने छात्र की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिहार निवासी आशुतोष पांडेय सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है। गुरुवार शाम आशुतोष दो सहपाठियों अभिनव और प्रत्यूष के साथ टहल रहा था। इस दौरान कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। आशुतोष को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालांकि शुक्रवार दोपहर उसे छुट्टी मिल गई। शुक्रवार को सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी कैंपस पहुंचे और आशुतोष से मिले। उन्होंने पूरा घटनाक्रम जाना और फिर कैंपस में गश्त की। बारी-बारी वह कैंपस के हॉस्टल तक पहुंचे और वहां छात्रों से बात की। अनुशासन का पाठ पढ़ाया और साथ ही पुलिस के लहजे में कानून की जानकारी भी दी। उन्होंने असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए छात्रों से सहयोग भी मांगा। करीब एक घंटे कैंपस में रहने के बाद सीओ लौट गए। उन्होंने बताया कि आशुतोष ने हमलावरों की पहचान सिद्धार्थ कसाना, देव राणा, मयंक मावी व शिवम उर्फ विनय सुच्चा को नामजद करते हुए तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सभी की भूमिका जांची जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।