औघड़नाथ मंदिर में होगी श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा
Meerut News - मेरठ में शनिवार को औघड़नाथ मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य युवा वर्ग को संस्कृति और संस्कार से अवगत कराना है। कथा का श्रवण पंडित चरण दत्त कात्यायन करेंगे।...

मेरठ। शनिवार को औघड़नाथ मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। श्री सुंदर कांत शक्ति समूह के तत्वावधान में होने वाली कथा का उद्देश्य युवा वर्ग को संस्कृति और संस्कार से अवगत कराना है। शुक्रवार को औघड़नाथ मंदिर में वार्ता आयोजित कर श्रीमद भागवत देवी महापुराण कथा की जानकारी दी। संस्था अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने बताया कि पंडित चरण दत्त कात्यायन कथा का श्रवण करेंगे। मीता मित्तल ने बताया कि धर्मप्रेमी महिलाओं ने पूरी निष्ठा और लग्न से कथा कराने का निश्चय किया। सभी ने हिन्दू संस्कृति से युवा पीढ़ी को जोड़ने का कार्य करने की दृढ इच्छा व्यक्त की है। शनिवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। उषा सिंघल, अंजू अग्रवाल, सुमन जैन, मंजू गुप्ता, अर्चना मित्तल, पूनम अग्रवाल आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।