करंट लगने से लाइन मैंन की हुई मौत,हंगामा -फोटो
Meerut News - मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में मुज्जकीपुर गांव में बिजली के तारों को ठीक करते समय एक लाइन मैंन करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद उसके साथी भाग गए। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया,...

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के मुज्जकीपुर गांव में बिजली के तारो क़ो ठीक करने चढ़े लाइन मैंन की करंट लगने से बुरी तरह झुलश कर नीचे गिर गया। हादसे को देखकर उसके साथी बिजलीकर्मी मौके से फरार हो गए।ग्रामीणों ने संविदाकर्मी लाइन मैंन क़ो उठाकर सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य मृतक के परिजनो के साथ पहुंचे। मौके पर सैंकडों ग्रामीण भी एकत्र थे बिजली बिभाग के अधिकारियो के पहुंचते ही ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देखकर बिजली विभाग के अधिकरियों ने मृतक के परिजनों आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर लोगों को शांत करा दिया।
रोहटा थाना क्षेत्र के अमानुल्लापुर निवासी अखिल 22 पुत्र यशपाल बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। शुक्रवार सुबह अखिल व बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी बुधवार रात आंधी में टूटी बिजली लाइन को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से बिजली की स्पलाई शुरू कर दी। इस दौरान खम्भे पर चढ़कर लाइन के. तारों क़ो सही करते समय तारों में करंट दौड़ गया। करंट लगने सें अखिल गंभीर रूप सें झुलस गया।हादसे को देखकर अन्य बिजली कर्मचारी मौके से भाग गए। हादसे की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे अखिल को उपचार के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अखिल की मौत की जानकारी मिलने पर जिंप अखिल के परिजन जिंप सदस्य सम्राट मलिक और सैंकडों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली बिभाग के अधिकारियो के खिलाफ हंगामा करते हुए मुआबजे की मांग की।सपा के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने डीएम और बिजली अधिकारियो से फोन पर वार्ता कर घटना की जानकारी दी और परिजनों को 15 लाख रूपये की आर्थिक सायता की मांग की। सम्राट मलिक ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से अखिल की जान गई है। परतापुर इंस्पेक्टर दलीप सिंह बिष्ट का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है अभी तहरीर नही मिली है तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।