Fraud by Sorcerer Central Home Ministry Employee Conned for 3 5 Lakhs for Brother s Treatment बीमार भाई को स्वस्थ करने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे साढ़े तीन लाख, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraud by Sorcerer Central Home Ministry Employee Conned for 3 5 Lakhs for Brother s Treatment

बीमार भाई को स्वस्थ करने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे साढ़े तीन लाख

Meerut News - केंद्रीय गृह मंत्रालय में काम करने वाले व्यक्ति ने अपने बीमार भाई के इलाज के लिए तांत्रिक को 3.50 लाख रुपये दिए। तांत्रिक ने पहले 15 हजार रुपये लिए और फिर धीरे-धीरे पैसे ऐंठ लिए, जबकि भाई की तबीयत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
बीमार भाई को स्वस्थ करने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे साढ़े तीन लाख

केंद्रीय गृह मंत्रालय में तैनात एक व्यक्ति से उसके बीमार भाई का उपचार करने की एवज में तांत्रिक ने 3.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर थाने पहुंचे झज्जर निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय स्थित गृह सचिव के कार्यालय में तैनात है। उनके बड़े भाई की काफी समय से तबीयत खराब है। काफी इलाज कराया लेकिन राहत नहीं मिली। तीन वर्ष पहले उनके एक परिचित ने मेरठ के पांचली बुजुर्ग गांव में रहने वाले तांत्रिक से मिलाया। तांत्रिक ने उन्हें स्वस्थ करने का भरोसा दिलाया और 15 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद वह भाई को लेकर तांत्रिक के पास आने लगे। धीरे धीरे तांत्रिक ने उसने 3.50 लाख रुपये ऐंठ लिए लेकिन भाई के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने तांत्रिक से रुपये वापस मांगे तो आरोप है कि तांत्रिक ने तंत्र विद्या से उन्हें मारने की धमकी दे डाली। संबंधित थाने में शिकायत पर एक्शन नहीं हुआ तो वह उच्चाधिकारियों से मिले, जिनके आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।