रुद्राक्ष धारण किए बिना पूजा का फल नहीं मिलता
Meerut News - बाबा औघड़नाथ मंदिर में सुन्दर काण्ड शक्ति समूह संस्था द्वारा आयोजित श्रीमद्भावगत देवी महापुराण में कथावाचक पंडित चरणदत्त कात्यायन ने गुरु की महत्ता और सम्मान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने माता...

बाबा औघड़नाथ मंदिर में सुन्दर काण्ड शक्ति समूह संस्था के तत्वावधान में हो रही श्रीमद्भावगत देवी महापुराण में शुक्रवार को कथावाचक ने गुरु की महत्ता बतायी। कथावाचक पंडित चरणदत्त कात्यायन ने गुरु के प्रति सम्मान कैसा होना चाहिए यह समझाया। उन्होंने जगदम्बा की आराधना विधि, धर्म काण्ड पर प्रकाश डाला। माता भ्रामरी का विस्तार से वर्णन किया। कहा कि रुद्वाक्ष धारण किए बिना पूजा का फल नहीं मिलता। इसी प्रकार अभिमंत्रित भस्म धारण कर मॉ जगदम्बा की आराधना करनी चाहिए। समयानुसार गायत्री जप, देवार्चन करने पर ही जीवन में सुख, सौभाग्य, शान्ति प्राप्त होती है। इस दौरान प्रीति गोयल, पूजा चौधरी, आदेश कुमार, रीता सिंघल, अनिल कुमार सिंघल, सुषमा गुप्ता आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।