Heavy Vehicle No Entry Imposed on Sardhana Road in Meerut क्राइम फाइल 7: छावनी में सरधना रोड पर भारी वाहनों की अब नो एंट्री, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHeavy Vehicle No Entry Imposed on Sardhana Road in Meerut

क्राइम फाइल 7: छावनी में सरधना रोड पर भारी वाहनों की अब नो एंट्री

Meerut News - मेरठ में सब-एरिया मुख्यालय के सामने सरधना रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री लगा दी गई है। कंकरखेड़ा पलाईओवर के पास हाइटगेज लगाया गया है, जिसके कारण भारी वाहनों को रुड़की रोड से डायवर्ट किया जाएगा। माल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 14 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
क्राइम फाइल 7:  छावनी में सरधना रोड पर भारी वाहनों की अब नो एंट्री

मेरठ। सब-एरिया मुख्यालय के सामने सरधना रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। कंकरखेड़ा पलाईओवर के रास्ते पर 510 बेस वर्कशाप के पास यहां हाइटगेज लगाया गया है। इस रास्ते पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने के बाद उन्हें रुड़की रोड से डायवर्ट करना होगा। रुड़की रोड पर रैपिड रेल का कार्य शुरू होने के बाद माल रोड सहित छावनी के रास्तों पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। माल रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद वाहनों ने सब-एरिया कैंटीन और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट संस्थान के पास लगे हाइट गेज को टक्कर मारकर तोड़ दिया है। एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा का कहना है रविवार को आर्मी वर्कशाप पर हाईटगेज लगाया गया। इस कारण शामली करनाल रोड, एनएच-58 की तरफ से आने वाले भारी वाहन ट्रक, बस नो-एंट्री के समय को छोड़कर मोदीपुरम की तरफ से टैंक चौराहा होते हुए मेरठ शहर में आ सकेंगे। मेरठ शहर से एनएच-58, सरधना फ्लाईओवर कंकरखेडा शामली करनाल रोड जाने वाले भारी वाहन ट्रक, बस, ट्रैक्टर ट्रॉली नो-एंट्री के समय को छोड़कर टैंक चौराहा होते हुए मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे से जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।