बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों का सत्यापन
Meerut News - हाईकोर्ट के आदेश पर बुलेट बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाया गया। एसएसपी के आदेश पर 149 दुकानों का सत्यापन किया गया, 14 बाइकों को सीज किया गया और 78 का चालान किया गया। तेज आवाज से हृदय...

हाईकोर्ट के आदेश पर जिले में बुलेट बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा के आदेश पर जनपद में दो दिन शनिवार और रविवार को बुलेट बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदार मैकेनिक का सत्यापन किया। इस दौरान 149 दुकानों का सत्यापन करते हुए दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसके आलवा मॉडिफाइड साइलेंसर पटाखे की अवाज निकालने वाले 14 बुलेट बाइकों को सीज कर 78 बाइकों का चालान किया गया। बुलेट बाइक चालक माडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज रफ्तार में धड़धड़ाते हुए निकलने से सड़क पर चलने वाले काफी लोग डर जाते हैं।
इसके साथ ही कई बार घबराहट में बुजुर्ग बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त भी हो जाते हैं। तेज आवाज से हार्ट अटैक का खतरा बाइकों के साइलेंसर से निकलने वाले तेज आवाज से हृदय रोगियों को अटैक भी आ सकता है। बाइक से निकाले जाने वाली पटाखे की आवाज बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। तेज आवाज कान को नुकसान पहुंचाकर उनकी सुनने की क्षमता को कम कर सकती है। डा तनुराज सिरोही , चिकित्सक फिजिशियन एमबीबीएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।