Illegal Electricity Connection Leads to FIR Against Meter Reader and Contractors in Meerut मीटर रीडर बर्खास्त, अवर अभियंता को दी चार्जशीट, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIllegal Electricity Connection Leads to FIR Against Meter Reader and Contractors in Meerut

मीटर रीडर बर्खास्त, अवर अभियंता को दी चार्जशीट

Meerut News - मेरठ में आयशा मस्जिद के सामने एक मकान पर 1.70 लाख रुपये बिजली बिल का बकाया था। अवैध कनेक्शन की शिकायत पर मीटर रीडर को बर्खास्त किया गया और अभियंता को चार्जशीट दी गई। आरिफ समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 18 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
मीटर रीडर बर्खास्त, अवर अभियंता को दी चार्जशीट

मेरठ। काजीपुर बिजली उपकेन्द्र के अन्तर्गत समर गार्डन 70 फुटा रोड पर आयशा मस्जिद के सामने स्थित मकान पर 1.70 लाख रुपये बिजली बिल का बकाया था। यहां अवैध रूप से नये कनेक्शन की शिकायत की गई। इस मामले में मीटर रीडर और निष्कासित संविदा कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मीटर रीडर को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि अगर अभियंता को चार्जशीट दी गई है। उपभोक्ता के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ के निर्देश पर मिली शिकायत की कराई जांच में पाया गया कि आरिफ द्वारा प्लाट संख्या बी-218/4, समर गार्डन कॉलोनी पर आवेदन कर नया विद्युत कनेक्शन लिया गया। बताया गया कि इस मकान पर पुराने संयोजन का लगभग 1,24072 रुपये बकाया था। जांच में अमन (पूर्व निष्कासित संविदाकर्मी) एवं अमजद मीटर रीडर की इस अवैध कार्य में संलिप्तता पाई गई। आरिफ, अमजद एवं अमन के खिलाफ अवैध रूप से बकाये वाले परिसर पर मीटर शिफ्ट करने एवं विद्युत विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाने की एफआईआर दर्ज करा दी गई। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि मीटर रीडर को बर्खास्त कर दिया गया है। अवर अभियन्ता गुरुदेव सिंह को इस सम्बन्ध में चार्जशीट जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।