आईटीबीपी इंस्पेक्टर के मकान में रिवॉल्वर समेत लाखों की चोरी
Meerut News - बाईपास स्थित अल्फा सिटी कॉलोनी में आईटीबीपी के इंस्पेक्टर के बंद मकान में चोरी हो गई। चोरों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर, 20 लाख के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर...

बाईपास स्थित अल्फा सिटी कॉलोनी में आईटीबीपी में तैनात इंस्पेक्टर के बंद मकान को चोरों ने खंगाल दिया। चोर यहां से लाइसेंसी रिवॉल्वर, 20 लाख के जेवरात व 50 हजार रुपये नकदी चोरी कर फरार हो गए। एसपी देहात राकेश मिश्रा, सीओ सरधना संजय जयसवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी की। बागपत बाईपास चौपले पर अल्फा सिटी कॉलोनी ने आईटीबीपी में इंस्पेक्टर अनिल, पत्नी अनीता व दो बेटों दीपक, शुभम के साथ रहते हैं। अनिल की पोस्टिंग अल्मोड़ा में है। पत्नी अनीता श्याम खाटू के दर्शन को गई हुई थी। अनिल के दोनों बेटों ने परतापुर के पास नया मकान लिया है।
दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोपहर करीब चार बजे शुभम अल्फा सिटी के मकान पर पहुंचा तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं। शुभम ने अंदर देखा तो सेफ के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर, 20 लाख के सोने चांदी के जेवरात, 50 हजार की नगदी चोरी कर ली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों को पहचान में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।