फलावदा में आईपीएस की तैनाती के बाद दादरी शिफ्ट हुआ था जुए का अड्डा
Meerut News - मेरठ के दौराला में भाजपा नेता अंकित मोतला और 34 अन्य आरोपियों को जुए के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने 17 लाख रुपये बरामद किए। पहले फलावदा में जुआ चलाने के बाद, वे दौराला में एक...

मेरठ/दौराला। दौराला में दादरी चौकी के पास जुए का अड्डा चलाने वाले भाजपा नेता और साथियों ने पहले फलावदा में ठिकाना बनाया हुआ था। फलावदा थाने में आईपीएस की तैनाती हो गई और अंकित मोतला समेत साथियों का धंधा बंद हो गया। थाना पुलिस से जो सेटिंग थी वो आईपीएस अफसर के जाते ही खत्म हो गई। इसके बाद आरोपियों ने दौराला पुलिस से तालमेल बैठाया। दौराला पुलिस से हिस्सेदारी के बाद जुए का अड्डा अंकित के होटल पर शिफ्ट कर लिया गया। यहां डीआईजी और एसएसपी को सूचना मिल गई और दबिश कराकर कार्रवाई कराई गई। मेरठ रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कुछ दिन पहले दादरी चौकी के पास भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर दबिश कराई। सूचना थी लाखों रुपये जमा कर जुआ कराया जा रहा है। एसएसपी मेरठ ने सूचना पर गोपनीय रूप से रेकी कराई और थाना पुलिस को सूचना नहीं दी। एसपी क्राइम और एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश कराई गई। मौके पर 31 आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस टीम ने 17 लाख बरामद किए। भाजपा नेता अंकित मोतला और साथी समेत 34 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई। दो आरोपियों असलम पहलवान और राजू का नाम बढ़ाया गया।
जांच में फलावदा कनेक्शन सामने आया
जांच में खुलासा हुआ आरोपी फलावदा में जुए का अड्डा चला रहे थे। वहां 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को बतौर थाना प्रभारी बनाकर तैनात किया गया। इसके बाद आईपीएस देवेश चतुर्वेदी में थाना पुलिस के पेंच कस दिए। इलाके में तमाम अवैध धंधे बंद कराते हुए सख्ती बढ़ा दी। अपराधियों की फाइलों पर काम करना शुरू कर दिया। ऐसे में अंकित और उसके साथियों का धंधा बंद हो गया। आरोपियों ने सामान समेटा और अंकित के होटल पर ठिकाना बना लिया। दौराला पुलिस से सेटिंग की गई और दादरी पुलिस चौकी को सुविधा शुल्क पहुंचाया गया। अंकित के होटल पर जुए का अड्डा शुरू किया गया।
------------------------------------------
जान पहचान वालों को ही एंट्री, दर्जनभर नाम आए सामने
अंकित के होटल पर जुआ खेलने आसपास के कई जिलों से लोग आ रहे थे। असलम पहलवान और कई अन्य प्रधान से अंकित का संपर्क है। इन लोगों के परिचित जुआ खेलने के लिए आते थे। बाहरी लोगों को यहां एंट्री नहीं दी जाती थी। फिलहाल इस मामले में दर्जनभर से ज्यादा अन्य लोगों की पहचान की गई है। आरोपियों के नाम जल्द मुकदमे में बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।