MSB International School Announces Olympiad Mega Event Results with 4000 Participants एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ओलंपियाड महाकुंभ के विजेता पुरस्कृत, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMSB International School Announces Olympiad Mega Event Results with 4000 Participants

एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ओलंपियाड महाकुंभ के विजेता पुरस्कृत

Meerut News - सिवाया स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल ने ओलंपियाड महाकुंभ का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया। चार हजार विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 1 April 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ओलंपियाड महाकुंभ के विजेता पुरस्कृत

सिवाया स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल आयोजित ओलंपियाड महाकुंभ का सोमवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विजेता विद्या​र्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने बताया दो फरवरी को अलग अलग श्रेणी में ओलंपियाड महाकुंभ आयोजन किया था। वि​भिन्न विद्यालयों के चार हजार विद्यार्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया। नर्सरी से कक्षा आठ तक का परीक्षा परिणाम मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह, कर्मवीर गुर्जर और स्कूल डायरेक्टर डा. राजीव भारद्वाज ने घोषित किया। नर्सरी के सिद्धार्थ, सूर्या, गव्य पाल, एलकेजी से नंदिनी शर्मा, माही चौधरी, अयांश, यूकेजी में शिवा, पीहू, राधिका, कक्षा एक से एंजेल, शानवी, प्रियांशी, कक्षा दो से अरनव मलिक, नैतिक सैनी, अयुक्ता, कक्षा तीन से नव्यम, अन्वेशा, वशिष्ठ, कक्षा चार से वेदांत पालीवाल, परी सिवाच, दैविक अत्री, चिराग चौहान, कक्षा पांच से आर्यन पिंडवार, शीरी चौधरी, सोम सिंह, कक्षा छह से श्रेष्ठ विकल, केशव भारद्वाज, स्वप्निल, कक्षा सात से दिशांत गुप्ता, पीहू, वेदिका अग्रवाल और कक्षा आठ से केशवी, अनन्या, अर्जुन ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया डा. राजीव भारद्वाज, डा. दुर्गेश पालीवाल, डा. गौरव शर्मा, शशि शर्मा, रविंद्र, अंजली पाल, मनोज, विकास, अरुण आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।