तेल चोरी पकड़ी तो पेट्रोल पंप मालिक पर किया हमला, लूटपाट भी की
Meerut News - मेरठ में टीपीनगर के पास एक पेट्रोल पंप मालिक पर कातिलाना हमला हुआ। आरोपी तेल चोरी करते हुए पकड़े जाने पर हमला किया और लूटपाट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप मालिक ने आरोपियों के...

मेरठ। पेट्रोल पंप मालिक पर टीपीनगर के पुट्ठा तेल डिपो के पास कातिलाना हमला किया गया। पेट्रोल पंप मालिक ने तेल चोरी पकड़ी थी, जिसके बाद आरोपियों ने मारपीट और लूटपाट की। इस मामले में डिपो इंचार्ज और थाना टीपीनगर में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप लगाया कि यहां संगठित गिरोह काम कर रहा है, जो डिपो से पेट्रोल पंप पर जाने वाले टैंकर से तेल चोरी करते हैं। इस मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की गई। अहमदनगर कांच का पुल निवासी साजिद युसूफ का किला रोड पर इमदाद एचपी फिलिंग स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है। साजिद युसूफ ने बताया कि उनके यहां जो टैंकर डिपो से आ रहे थे, उनमें तेल कम आ रहा था। जांच करने पर तेल चोरी किए जाने की जानकारी मिली। साजिद युसूफ ने बताया कि वह अपने कर्मचारी के साथ सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास तेज डिपो पर पहुंच गए। इस समय उनके पेट्रोल पंप के लिए एक टैंकर बाहर निकाला गया था। साजिद युसूफ ने आरोप लगाया कि इस टैंकर को राहुल और उसके साथी लेकर पास ही एक अहाते में पहुंच गए और यहां टैंकर के नोजल की सील हटाकर तेल चोरी करने लगे। साजिद ने आरोप लगाया कि उन्होंने विरोध किया और पुलिस बुलाने के लिए कॉल करने का प्रयास किया। इस दौरान राहुल और उसके साथियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए सोने की चेन तोड़ ली और धमकी देकर फरार हो गए। साजिद की ओर से इस मामले में पहले डिपो इंचार्ज पुट्ठा तेल डिपो से शिकायत की। इसके बाद टीपीनगर थाने में राहुल और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस फिलहाल प्रकरण की जांच में लगी है।
पेट्रोल पंप मालिक की ओर से एक तहरीर दी गई है। इस विषय में थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।
आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।