लो वोल्टेज-ट्रिपिंग से परेशानी, पानी संकट बढ़ा रहा मुश्किल
Meerut News - शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जहां दिन के समय सुधार कार्यों के चलते चार से छह घंटे बिजली गुल रही। गंगानगर में रातभर बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान रहे। तकनीकी समस्याओं का...

शहर में कुछ इलाकों में फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। कुछ इलाकों में दिन में बिजली सुधार कार्यों के कारण चार से छह घंटे तक बिजली गुल रही है। सोमवार रात में गंगानगर में पुलिस थाना इलाके में कुछ उपभोक्ताओं ने रातभर एक फेस में बिजली न होने से परेशानियां झेली। गंगानगर की गंगा वाटिका, गंगा सागर, गंगा हाईट्स, ग्लोबल सिटी, राज हाईट्स आदि कॉलोनियों में बिजली की कभी तेज तो कभी लो वोल्टेज की समस्या से रातभर उपभोक्ता परेशान रहे। वहीं, ट्रिपिंग के कारण लोगों को पानी की भी दिक्कत झेलनी पड़ी। घंटाघर में अकरम कुरैशी का कहना है कि सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच बिजली के खूब कट लगे।
सुबह पहले आठ बजे से 9:50 बजे तक बिजली गुल हुई। फिर 12:50 बजे से 1:17 बजे तक, शाम को 4:24 बजे फिर बिजली गुल हुई, जो घंटों बाद आई। गगोल द्वितीय उपकेंद्र के काशी फीडर पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक, न्यू ग्लोबल सिटी फीडर की बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक, जीआईसी फीडर की बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक गुल रही। अब्दुल्लापुर में सुबह 10 से 12 बजे तक और लेडीज पार्क उपकेंद्र क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक शटडाउन लिया था, लेकिन एक से दो घंटे का अधिक समय लगा। इसके अलावा बिजली सुधार कार्यों के चलते हापुड़ रोड, इंद्रलोक, सीवेज पंप, मलियाना के ऋषिनगर, अहमदनगर, फतेहउल्लाहपुर रोड, सूरजकुंड, हापुड़ रोड बाईपास के शिवपुरम, माधवपुरम-1 के बिशन चौक, शास्त्री की कोठी, ब्रह्मपुरी और शारदा रोड के जाटव गेट, ईश्वरपुरी की बिजली सुबह दस बजे से शाम दो बजे ठप रहने से लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति में हो रहा सुधार अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने बताया कि जलीकोठी, छतरी वाला पीर इलाके में तकनीकी समस्या को दूर कराते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार कराया है। 100 केवीए एवं अन्य क्षमता के ट्रांसफार्मरों पर शटडाउन लेकर फ्यूज लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर, एसडीओ का कहना है कि गंगानगर क्षेत्र में एक फेस की बिजली बाधित रहने की कुछ लोगों ने शिकायत की होगी जबकि फीडर सामान्य रूप से चल रहा था। बिजली वोल्टेज उतार-चढ़ाव की उपभोक्ताओं की कोई शिकायत न मिलने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।